युवाओं के लिए अच्छी खबर : साल में 4 बार निकलेगी रेलवे में बहाली
रेलवे में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है। अब देश भर में चार दफे रेलवे में बहाली होगी। इसके जरिए बड़े पैमाने पर देशभर के युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी। रेलवे ने यह निर्णय लिया है कि खाली पदों पर साल में चार बार भर्ती करेगा यानी हर तिमाही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इस योजना के तहत वर्ष 2024 के अंत तक 61,529 रिक्त पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
रेलवे ने निर्णय किया है कि नए साल में जनवरी-दिसंबर के दौरान खाली हुए पदों पर नियुक्ति के लिए पुन: उक्त प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस नए नियम से हर साल रेलवे में खाली होने वाले पदों को समय पर भरा जा सकेगा और युवाओं को उम्र खत्म होने से पहले नौकरी मिल सकेगी। रेलवे बोर्ड के दस्तावेज के अनुसार, जनवरी-मार्च में 2024 में सहायक लोको पायलट के 18,799 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
मालूम हो कि रेलवे ने पहले 15 दिसंबर 2023 को 5696 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया था, लेकिन कंचनजंगा रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इनकी संख्या बढ़ा दी थी। इसके बाद रेलवे ने अप्रैल-जून में 9,144 तकनीकी पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया। जबकि जुलाई-सितंबर के दौरान जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (लेवल-4,5,6) में 16,154 और पैरामेडिकल कैटेगरी में 1376 खाली पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है।
इसके बाद सितंबर माह तक अंडर ग्रेजुएट के लिए नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (लेवल-2 और 3) के 3445 पदों पर भर्ती करने की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, अक्तूबर-दिसंबर के दौरान रेल मंत्रालय में खाली पदों पर भर्ती करने की घोषणा की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने विभाग में तिमाही भर्ती प्रक्रिया में दो मार्च को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 4660 रिक्त पदों पर भर्ती करने करने की घोषणा की है। इसमें 10 फीसदी सीट चार साल की नौकरी पूरी कर चुके अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगी। अग्निवीरों को उम्र में पांच साल की छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें शारीरिक जांच से छूट मिलेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.