बिहार के कई जिलों में पिछले दिनों मानसून ने दस्तक दी थी, इसके बाद मानसून कमजोर पड़ गया था. लेकिन एक बार फिर मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है. विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक बिहार में राहत वाली बारिश होगी. कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन चार जिलों में बारिश का अलर्ट: पटना मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के चार जिले बक्सर, सिवान, नवादा और नालंदा में आज झमाझम बारिश होगी. इन जिलो के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कई जिलों में बादल की आवाजाही लगी रहेगी. वहीं दक्षिण बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. बाकी जिलों में फिलहाल राहत की उम्मीद अभी अगले कुछ दिनों तक नहीं है।
बीते 24 घंटों में यहां बरसे बदरा: बता दें कि बीते 24 घंटे में कई जिलों में बारिश हुई. इनमें पटना, किशनगंज, मुंगेर, गया, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, बांका, कटिहार, औरंगाबाद, सुपौल और भागलपुर के कई इलाके शामिल हैं. वहीं राजधानी पटना में इस दौरान 13.6 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि, सबसे ज्यादा गया के खीजरसराय में 35.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
सतर्क रहने की अपीलः गुरुवार को पटना सहित आसपास के कुछ इलाकों में उमस की वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा. हालांकि शाम के वक्त आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान बाहर नहीं निकलने की अपील की है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश के साथ आंधी और वज्रपात की भी संभावना है।