जोगबनी में एक बड़ा कोचिंग कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। कोचिंग डिपो बन जाने के बाद कटिहार स्टेशन से खुलने वाली अधिकांश ट्रेनें जोगबनी से खुलेंगी। इससे भारत और नेपाल के बीच संबंध मजबूत होगा। ये बातें कटिहार डीआरएम कार्यालय में शुक्रवार की शाम पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चेतन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले के विभिन्न स्टेशनों के निरीक्षण के बाद कहीं।
उन्होंने कहा कि जोगबनी के रनिंग रूम को अपग्रेड करने की जरूरत है। इसके लिए डीआरएम को आदेश दिया गया है। कटिहार से दक्षिण भारत से सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत होगी। वहीं न्यू जलपाईगुड़ी से मुजफ्फरपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा अररिया से गलगलिया के बीच बन रहे नए रेलखंड पर ट्रेन दौड़ने लगेगी और जलालगढ़ से किशनगंज के बीच एक नई रेल लाइन बिछाई जायेगी। जीएम ने कहा कि अररिया-गलगलिया नए रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अगले वर्ष से शुरू हो जायेगा। एनजेपी-बारसोई रेलखंड को एक नए रेल खंड से जोड़ा जायेगा।
फारबिसगंज (अररिया)। दो मार्च से बंद जोगबनी-सिलीगुड़ी ट्रेन का शीघ्र परिचालन शुरू होगा। जल्द ही फारबिसगंज, जोगबनी सहित अन्य स्टेशनों पर भी सीसीटीवी कैमरे चालू होंगे। यह बातें शुक्रवार को निरीक्षण में आए एनएफ रेलवे माली गांव के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने कही।