WeatherBihar

खुशखबरी! बिहार के सभी जिलों में पहुंच गया मानसून, आपके जिले में कब होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Google news

पिछले 15 जून से मानसून के बिहार पहुंचने की खबरों के बीच मानसून आखिरकार पूरे बिहार में प्रवेश कर चुका है. कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मानसून के पहुंचने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, किसान भी मानसून की बारिश से काफी खुश हैं. हालांकि अभी भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश का इंतजार हो रहा है।

बिहार के सभी जिलों में पहुंचा मानसून : वैशाली और पटना में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. यहां तेज हवाओं और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और दरभंगा में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं. यहां भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

15 जिलों के लिए यलो अलर्ट : कैमूर, रोहतास, अररिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, मधुबनी और जहानाबाद में भी यलो अलर्ट जारी किया गया था. यहां भी कई इलाकों में खूब झमाझम बारिश हुई है. बारिश को देखकर किसान खेतों में पहुंच गए हैं. गर्मी का आलम ये है कि अधिकतम तापामन 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि अभी भी कई इलाकों में उमस है. जिसके चलते गर्मी है. उमस के चलते जल्दी बारिश होने का अनुमान है।

वज्रपात से बचें : बिहार में वज्रपात से लगातार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अलर्ट पर सभी निवासियों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. बिजली गिरे तो छिपने के लिए पेड़ों का सहारा न लें. किसी पक्के मकान की शरण लें और हो सके तो बाहर तब तक न निकलें जब तक गरज सुनाई देती रहती है. चेतावनियों को नजरअंदाज न करें।

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण