खुशखबरी : BIHAR के 14 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को मिला वेतनमान के साथ प्रमोशन..
बिहार सरकार ने पुलिस विभाग के 14 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को वेतनमान के साथ प्रोन्नति दी है.उन्हें प्रोन्नति के बाद कार्यकारी प्रभारी भी दिया गया है.इसकी जानकारी खुद बिहार सरकार के गृह विभाग द्वार जारी किया गया है.
इस जानकारी के अमुसार अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था नियमावली 2023 के अन्तर्गत बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा 8 जनवरी 2024 तक विभिन्न श्रेणियों के 14361 पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वेतनमान सहित कार्यकारी प्रभार दिया गया है.कुल 14361 पदों में सबसे ज्यादा 4826 पुलिस अवर निरीक्षण(SUB INSPECTOR) के हैं.उसके बाद 2893 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक(ASI) और 905 पुलिस निरीक्षक(INSPECTOR) हैं.इसके साथ ही कई ऩ्य पदधारियों को भी प्रोन्नति दी गयी है .पूरी सूची इस प्रकार है —
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.