Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खुशखबरी : बिहार के विवि और कॉलेजों में प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर तैयारी शुरू..

BySumit ZaaDav

अगस्त 7, 2023
GridArt 20230807 132455840

बिहार के कॉलेजों में प्राध्यापक बनने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है.. शिक्षा विभाग ने राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्राध्यापक,सह-प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों की रिक्त पड़े सीटों पर भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है.सीधी नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने राजभवन को चिट्टी लिखकर अनुरोध किया है वहीं स्थाई नियुक्ति होने तक अशंकालिक(गेस्ट)शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए आदेश जारी किया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया है.इस आदेश के मुताबिक राज्य के विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में गुवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की रिक्त सीटों का भरना जरूरी है .इसलिए तत्काल गेस्ट टीचर के जरिए पठन-पाठन की व्यवस्था बेहतर होगी।

बताते चलें कि कुल 4638 सहायक प्रध्यापकों के रिक्त पदो पर नियुक्ति के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की जिम्मेदारी सौंपी है.इन पदों पर स्थाई नियुक्ति पहले गेस्ट टीचर की बहाली शिक्षा विभाग करने जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *