RailwaysBihar

खुशखबरी! 5 साल बाद फिर ट्रैक पर सिवान समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन, जानें आपके स्टेशन पर कब रुकेगी

Google news

कोविड आपदा के बाद सिवान समस्तीपुर रेल खंड पर चल रही पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इससे इस रेल खंड के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी. इससे यात्रियों में काफी आक्रोश भी था।

सिवान समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन शुरू: इसका कारण यह था कि सिवान से लेकर छपरा तक के यात्रियों के लिए राजधानी पटना जाने का यह सस्ता और सुलभ साधन था. इसको लेकर कई बार यात्रियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर रेल मंत्रालय तक गुहार लगाई थी. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सोमवार 24.06.2024 से सिवान और समस्तीपुर के मध्य गाड़ी संख्या. 55122/55121 सिवान-समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया गया है।

यात्रियों में खुशी का लहर: आज पहले दिन इस ट्रेन की यात्रा के दौरान स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों , स्थानीय नागरिकों और यात्रियों द्वारा इस ट्रेन का स्वागत कर अपनी खुशी ज़ाहिर की गई. सोमवार को पहले दिन यह लगभग एक घंटे की देरी से चली. ट्रेन में 10 जनरल बोगी और दो एसएलआर लगाए गए थे।

कब कहां से गुजरेगी ट्रेन: गाड़ी नंबर 55122 सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन सिवान से 04.00 बजे खुलकर 05.40 बजे छपरा, 08.30 बजे सोनपुर, 08.42 बजे हाजीपुर, 10.40 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 12.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 55121 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर से 16.00 बजे खुलकर 17.35 बजे मुजफ्फरपुर, 19.20 बजे हाजीपुर, 19.35 बजे सोनपुर और 21.45 बजे छपरा रूकते हुए 23.45 बजे सिवान पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह पैसेंजर ट्रेन पचरूखी, दुरौंधा, चैनवा, महेन्द्रनाथ हाल्ट, एकमा, दाउदपुर, कोपासमहोता, टेकनिवास, छपरा, छपरा कचहरी पर रुकेगी. वहीं गोल्डेनगंज, डुमरी जुआरा, बड़ा गोपाल, पंचपतिया देओरिया हाल्ट, अवतार नगर, दिघवारा, शीतलपुर, नयागांव होते हुए पैसेंजर ट्रेन आगे बढ़ेगी।

वहीं परमानंदपुर, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, बिथौली, भगवानपुर, बेनीपती पिरापुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालूनगर, मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौट, सिहो, ढोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर रूकेगी।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण