Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कटिहार में मालगाड़ी के डिब्बे फिर बे-पटरी, स्पेशल टीम के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारी

ByLuv Kush

अक्टूबर 11, 2024
IMG 5264 jpeg

कटिहार रेल मंडल के बारसोई-दालकोला रेलखंड पर गुरुवार की देर शाम को बारसोई और सुधानी के बीच बसतपुर ढलान के पास डीबीकेएम एमिटी वैगन के चार पहियों के बेपटरी हो जाने से बारसोई-न्यू जलपाईगुड़ी डाउन लाइन बाधित हो गई।

घटना की जानकारी के तुरंत बाद रेल प्रशासन ने कटिहार से एआरटी स्पेशल टीम के साथ अधिकारियों को मौके पर भेजा। डीबीकेएम वैगन भारतीय रेलवे के विशेष वैगनों में से एक है, जो खाली हालत में न्यू बोगईगांव से कटिहार की ओर जा रहा था। घटना में किसी प्रकार की हताहत या क्षति की सूचना नहीं मिली है।

डीआरएम ने जांच के दिए निर्देश

रेल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और डाउन लाइन को बहाल करने के प्रयास में जुट गया। इस दौरान कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया और कुछ रात्रिकालीन ट्रेनों का मार्ग बदलने का निर्णय लिया गया। डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

फिलहाल अप लाइन को चालू कर दिया गया है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रारंभ हो गई है। रेल प्रशासन द्वारा देर रात तक डाउन लाइन भी बहाल करने की उम्मीद जताई गई है। घटना की वजह से यात्रियों को असुविधा हुई, लेकिन किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।