RailwaysWest Bengal

हादसे की शिकार हुई गुड्स ट्रेन, पांच बोगियां पटरी से उतरीं

देश में ट्रेनों के बेपटरी होने की घटनाएं आम हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार ट्रेनों के डीरेल होने की खबरें सामने आ रही है। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से एक गुड्स ट्रेन हादसे की शिकार हो गई है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाडी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई हैं। मंगलवार की सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मालगाड़ी की बोगियां रेल ट्रैक पर बिखर गई हैं।

जिसके कारण इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन फिलहाल बाधित हो गया है। ट्रेनों को दूसरे रूट से परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। परिचालन को सामान्य करने के लिए रेलवे की टीम तेजी से काम कर रही है। मौके पर डीआरएम समेत रेलवे के बड़े अधिकारी पहुंचे है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस कारण से मालगाड़ी बेपटरी हो गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग इलाको में ट्रेनों को बेपटरी करने की साजिश रची जा रही है। इस घटना के पीछे भी इसी तरह की साजिश की आशंका लोगों के मन में है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास