गया के वजीरगंज में कल शाम जहाँ रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में चला गया। उसके कुछ घंटे बाद ही गया कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार की सुबह कपलिंग टूटने से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। एक भाग कुछ दूर तक चला गया, तब लोको पायलट को जानकारी हुई।
उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी। इस दौरान लगभग 20 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रही। मालगाड़ी कोडरमा से गया की तरफ जा रही थी। लगभग 20 मिनट बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया।
हालांकि अन्य ट्रेनों के परिचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। गेट खुलने तक वाहन सवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रेलकर्मियों ने मालगाड़ी को फिर से जोड़कर आगे के लिए रवाना कर दिया।