Google ने बदल डाला एंड्रॉयड का लोगो, अब 3D डिजाइन में दिखेगा रोबोट

GridArt 20230907 212720946

टेक दिग्गज गूगल की तरफ से एंड्रॉयड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। गूगल ने एंड्रायड के लोगो को नया डिजाइन दिया है। कंपनी करीब 4 साल बाद एंड्रॉयड का लोगो बदला है। इससे पहले 2019 में एंड्रॉयड के लोगों में बदलाव किया गया था। एंड्रॉयड लोगों को बदलने के साथ ही गूगल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स भी रोलआउट कर रहा है।

गूगल की तरफ से यह कदम एंड्रॉयड वर्जन 14 के लॉन्च होने से पहले लिया गया है। कंपनी ने एंड्ऱायड के पुराने ग्रीन कलर में कई सारे बदलाव किए हैं। गूगल की तरफ से एंड्रॉयड का जो नया लोगो डिजाइन किया गया है उसमें A को कैपिटल में दिखाया गया है। इस न्यू लोगो को पहले से ज्यादा कर्व रखा गया है।

एंड्रॉयड का रोबोट अब हुआ 3D

एंड्रॉयड के पुराने लोगों में दिखने वाला रोबोट अब नए डिजाइन के साथ 3D फॉर्मेट में हो आ चुका है। पहले के लोगों में रोबोट का सिर्फ सिर नजर आता था लेकिन अब रोबोट का पूरा शरीर दिखता है। आपको बता दें कि 2019 तक एंड्रॉयड वर्जन का नाम मिठाइयों के नाम पर रखा जाता था लेकिन बाद में इसे अकों का नाम दिया जाने लगा।

गूगल के नए अपडेट के साथ ही गूगल एंड्रॉयड यूजर्स को नये नये फीचर्स भी रोलआउट कर रहा है। कंपनी ने एंड्रॉयड में At a Glance widget को जोड़ा है। इसमें यूजर्स को ट्रैवल अपडेट और मौसम संबंधी जानकारी मिलेगी। गूगल भविष्य में अपने यूजर्स को एंड्रायड आटो में बड़ा फीचर देने वाला है। कंपनी ने कहा कि जल्द ही यूजर्स को एंड्रायड आटो में Zoom का सपोर्ट दिया जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.