गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, दीवार से टकराई कार

Google Maps jpeg

फतेहपुर (कानपुर)। बरेली में बदायूं रोड पर गूगल मैप की गलती से तीन लोगों की रामगंगा नदी मे गाड़ी गिरने से मौत के बाद कई जिलों में पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कड़े इंतजाम किए। इसी कड़ी में फतेहपुर प्रशासन ने भी यहां अधूरे पड़े किशनपुर-दांदो यमुना पुल के निर्माणाधीन सहायक तुर्की नाला पुल से पहले बीते शनिवार को दीवार खड़ी कर दी, लेकिन महज 24 घंटे बाद ही कवायद तब घराशायी हो गई जब चित्रकूट से कामतानाथ के दर्शन करके लौट रहे परिवार के छह लोग जीपीएस में कम दूरी दिखाए जाने के चलते रविवार शाम इस दीवार से टकरा गए। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि सभी बाल-बाल बच गए।

इटोलीपुर गांव निवासी राम बिहारी ने बताया कि वह चित्रकूट से कामतानाथ दर्शन करके परिवार के छह लोगों के साथ कार से लौट रहे थे। रविवार शाम अंधेरा होते-होते गूगल मैप में यही रास्ता शार्ट कट दिखाने लगा। किशनपुर-दांदो पुल होते हुए वह जैसे ही तुर्की नाला पुल पर पहुंचे तभी अचानक दीवार सामने आ गई और कार टकरा गई। कार के भीतर मौजूद सभी लोग हाल बेहाल हो गए। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई।

दीवार बनने के 24 घंटे के अंदर हुआ हादसा

बता दें कि किशनपुर-दांदो यमुना पुल के सहायक तुर्की नाला पर भी पुल का निर्माण कराया गया था, लेकिन बाढ़ से सड़क समेत एप्रोच धंसने के बाद से इस पर पीडब्ल्यूडी निर्माण कार्य करा रहा था, लेकिन गूगल मैप इसे अभी भी दुरुस्त बता रहा है। पीडब्ल्यूडी ने पुल से पहले एक दीवार खड़ी कराई, लेकिन 24 घंटे बाद ही रविवार देर शाम यह हादसा हो गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.