जून में बंद हो जाएगा Google Pay, ये यूजर्स GPay से नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट

google pay

आज के समय में लोग हर काम डिजिटल तरीके से करना चाहते हैं, चाहे वह किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना हो या किसी को भुगतान करना हो। डिजिटलीकरण के दौरान ऑनलाइन पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि ऑनलाइन पेमेंट को लेकर क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एप्लीकेशन Google Pay को लेकर कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून के पहले हफ्ते के बाद Google Pay काम करना बंद कर देगा। कंपनी ने यूजर्स को Google Pay की जगह Google वॉलेट में ट्रांसफर करने का फैसला किया है। हालाँकि, भारत में Google Pay सेवा जारी रहेगी। कंपनी ने यह फैसला भारत और सिंगापुर को छोड़कर बाकी देशों के लिए लिया है।

आपको बता दें कि जून के पहले हफ्ते से Google Pay ऐप सिर्फ भारत और सिंगापुर में काम करेगा। वहीं दूसरे देशों में इसकी सेवा पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. कंपनी के मुताबिक, सभी यूजर्स को Google वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस तारीख के बाद Google Pay अमेरिका में पूरी तरह से बेकार हो जाएगा.

Google Pay सेवा बंद होने के बाद अमेरिकी यूजर्स न तो भुगतान कर पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे। गूगल ने सभी अमेरिकी यूजर्स को गूगल वॉलेट पर शिफ्ट होने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि कंपनी ने Google वॉलेट को प्रमोट करने के लिए ऐसा कदम उठाया है। कंपनी ने अपने एक ब्लॉग में कहा कि Gpay को लगभग 180 देशों में Google वॉलेट द्वारा रिप्लेस कर दिया गया है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts