Google का नया फीचर, AI की मदद से इमेज को टेक्स्ट में बदल सकेंगे स्क्रीन रीडर
Google ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी अपने Chrome ब्राउजर पर पीडीएफ फाइल्स के लिए इमेज को टेस्क्ट में बदलने का फीचर ला रही है। इस फीचर के लॉन्च होने के बाद जिस पीडीएफ में ऑल्ट टेक्स्ट नहीं है, उसमें भी स्क्रीन रीडर इमेज को टेक्स्ट में बदलकर उसे पढ़कर सुना सकता है। बता दें कि ऑल्ट टेक्स्ट इमेज के साथ जुड़ा हुआ उसका विवरण होता है, जिसे स्क्रीन रीडर पढ़ सकता है।
कंपनी का नया फीचर उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा जो पूरी तरह से स्क्रीन रीडर पर निर्भर हैं। गूगल ने कहा है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इस समस्या को ठीक करने में मदद करने के लिए बिल्ड-इन क्रोम ब्राउजर फीचर बना रही है। कंपनी ‘गेट इमेज डिस्क्रिप्शन’ फीचर का विस्तार कर रही है और पीडीएफ में और भी अधिक कार्यक्षमता जोड़ रही है, जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था।
Google का नया इमेज टू टेक्स्ट फीचर इन भाषाओं को करेगा सपोर्ट
Google के अनुसार, इमेज डिस्क्रिप्शन क्रोऐशियन, चेक, डच, इंग्लिश, फिनिश, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियाई, इतालवी, नॉर्वेजियन, पुर्तगाली, रूसी, स्पेनिश, स्वीडिश और तुर्की में उपलब्ध हैं। कंपनी क्रोम ब्राउजर में ‘रीडिंग मोड’ टूल भी ला रही है, जिसकी घोषणा उसने मार्च में की थी।
इसके अलावा कंपनी का नया टूल फॉन्ट को बड़ा कर और डिस्ट्रैक्शन को दूर कर छात्रों के लिए टेक्स्ट को पढ़ना आसान बना देगा। रीडिंग मोड सभी कंप्यूटरों पर क्रोम ब्राउजर के लिए भी उपलब्ध होगा। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रीडिंग मोड और इमेज-टू-टेक्स्ट दोनों फीचर्स आने वाले महीनों में रोलआउट होने शुरू हो जाएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.