Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गोपाल मंडल का आरोप : न तो सांसद और न विधायक करते हैं देखरेख

ByKumar Aditya

अप्रैल 3, 2025
GridArt 20230620 185100386

भागलपुर : सबौर प्रखंड क्षेत्र के मामलेखा हाई स्कूल की बाउंड्री टूटने के बाद बुधवार को गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल देखने के लिए पहुंचे। ग्रामीणों ने समस्या से विधायक को अवगत कराया।

विधायक ने स्कूल के प्राचार्य करने के बाद विधायक ने मामले को लेकर मोबाइल से सीओ से बात की। विधायक ने कहा पशु अस्पताल के लिए स्कूल की बाउंड्री तोड़ा गया है। स्कूल के आगे पशु अस्पताल बनने से ढांचा ही बदल जाएगा। ममलखा पंचायत के लोगों को पशु अस्पताल की उतनी जरूरत नहीं है। यहां देखरेख करने वाले ना तो सांसद है ना विधायक हैं। हम इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा विभाग को आवेदन देंगे। लोगों से लिखित शिकायत ली जा रही है। साथी कहा कि यहां काली पूजा के समय मेला के अवसर पर फुटबॉल का बड़ा आयोजन होता है। मौके पर मुखिया अभिषेक कुमार अर्णव सहित ग्रामीण मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *