भागलपुर। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को जमानत मिलने और उनके धरना जारी रखने की घोषणा पर गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि धरना जारी रखने से कोई नेता नहीं बन जाता। प्रशांत किशोर प्रचार करने वाले हैं वह प्रचार करने वाले ही रहेंगे।
विधायक ने कहा कि वह जितना भी हवा बना लें, उससे कुछ नहीं होने वाला है। उनपर अब एफआईआर होगा। उनको सहानुभूति नहीं मिलने वाली है। वह पहले नरेन्द्र मोदी का प्रचार करते थे, फिर नीतीश कुमार के लिए किए। धरना प्रदर्शन की कोई जरूरत ही नहीं थी। प्रशांत चुनाव तो जीत सकते नहीं, हां, कुछ हद तक भाजपा को डैमेज कर सकते हैं। लेकिन यह भी तय है कि वह जदयू को डैमेज नहीं कर सकते। गोपाल मंडल ने बिहपुर विधायक के हालिया बयान को लेकर भी टिप्पणी की। कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि काठ की हांड़ी बार-बार नहीं चढ़ेगी।