थावे (गोपालगंज)। थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सोमवार की सुबह दुकान पर बैठे खाद-बीज दुकानदार को पीठ पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर एक बदमाश को पकड़कर उसे पीट-पीट कर मार डाला जबकि दो बदमाश मौके से भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दो पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।