गोपालगंज की किलर गर्लफ्रेंड! एक से नहीं भरता था जी, बनाए थे कई बॉयफ्रेंड, एक को तो मार डाला

IMG 8276

बिहार की गोपालगंज पुलिस ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने सिकंदर राम हत्याकांड का खुलासा महज 48 घंटे के अंदर कर दिया. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग है. घटना थावे थाना के गोपलामठ की है.

फोन कर घर बुलाया और मार डाला
दरअसल, बीते बुधवार को अज्ञात लोगों ने थावे थाना के गोपलामठ गांव निवासी स्वर्गीय सुखराम का पुत्र सिकंदर राम फोन कर बुलाया और ईंट से मारमार कर निर्मम हत्या कर दिया. उसके बाद शव को गांव के बाहर फेंक दिया था. इस घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर सदर एसडीपीयो प्रांजल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया.

महिला के थे कई बॉयफ्रेंड! 
एसपी ने कहा कि सिकंदर राम और सुजीत राम दोनों का एक शादीशुदा महिला संतोषी देवी से अवैध संबंध था, जिसके वजह से सिकंदर राम और सुजीत राम के बीच आपस मे विवाद चल रहा था. घटना के दिन सुजीत राम ने संतोषी देवी से मोबाइल फोन से सिकंदर राम को कॉल कर मिलने के लिए बुलवाया और सुजीत राम अपने साथी विश्वजीत कुमार, अरबिंद कुमार और मुकेश कुमार के साथ मिलकर सिकंदर राम को ईंट से मारमार कर हत्या कर दी.