Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने डांडिया नाइट पर जमकर लोगों का किया मनोरंजन; फिल्मी गाने पर जमकर थिरके

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 22, 2023
PhotoCollage 20231022 120847385 scaled

जदयू के बड़बोले नेता व नीतीश कुमार के चाहिता विधायक हर समय अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियों में रहते हैं, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट बिग डैडी में हो रहे डांडिया नाइट में लोगों का जमकर मनोरंजन करते दिखे, जब जदयू विधायक गोपाल मंडल के हाथों में डांडिया स्टिक आ गया तो मानो उसके पैर जमीन पर रुक नहीं रहे थे.

वह जमकर हीरो बना ले पिया गाने पर थीरकने लगे और लोगों का खूब मनोरंजन करते दिखे, उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में ही माइक अपने हाथ में थाम लिया और जमकर लोगों को अपनी कलाकारी और अपने गौरव के बारे में पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया ,उन्होंने सबसे पहले तो कहा बिग डैडी रेस्टोरेंट जहां आप अभी डांडिया डांस करने आए हुए हैं वह मेरे दुश्मन ने आग लगाकर बुरी तरह जला दिया था लेकिन मैंने फिर से इस बिग डैडी रेस्टोरेंट को तैयार किया.

मैं किसी से डरने वाला नहीं, वहीं उन्होंने अपनी कलाकारी का भी परिचय देते हुए कहा की अंगिका फिल्म खगड़िया वाली भौजी में मैं खुद काम किया हूं मैं खुद एक अच्छा कलाकार हूं और आप लोग पूरी रात डांस का मजा ले मैं भी आपके साथ हूं साथ ही उन्होंने कहा मेरे बेटे आशीष मंडल ने कहा था मेरे पिताजी किसी से डरते नहीं सचमुच मैं किसी से नहीं डरता.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *