बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी स्थित पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने सरेआम इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को हथियार दिखाकर डराया और करीब 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस वारदात की पूरी फीटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है.
पेट्रोल पंप कर्मी पर तान दी पिस्टल: मिली जानकारी के अनुसार लूट की यह घटना शाम के समय हुई, जब पेट्रोल पंप पर ग्राहक मौजूद थे. दो अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर चार अपराधी पहुंचे थे. इनमें से एक अपराधी ने पहले बाइक में पेट्रोल भरवाया और फिर बाइक मोड़ते ही हथियार निकालकर पेट्रोल पंप कर्मी को धमकाने लगा. उसने कर्मी अजय कुमार से कहा कि अगर शोर मचाया तो उसे गोली मार दी जाएगी. इसके बाद अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल: घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि वारदात के समय पेट्रोल पंप के आसपास कोई पुलिस पेट्रोलिंग नहीं थी, न ही 112 की टीम मौजूद थी. इस वारदात के बाद इलाके में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस टीम: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी है. घटना की सूचना पर सहरसा पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने भी जायजा लिया है. सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.
“पेट्रोल पंप पर चार हथियारबंद अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और आसपास के इलाकों में चेकिंग शुरू कर दी गई है.”– आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ, सहरसा
बढ़ते अपराध से दहशत में लोग: सहरसा जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं. व्यापारियों और आम नागरिकों ने सुरक्षा बढ़ाने और पुलिस की गश्त तेज करने की मांग की है. वहीं प्रशासन की लापरवाही पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. आम नागरिकों ने सुरक्षा बढ़ाने और पुलिस की गश्त तेज करने की मांग की है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.