Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नूंह हिंसा पर सरकार का एक्शन शुरू, 116 लोग गिरफ्तार, ये लोग करेंगे नुकसान की भरपाई

ByKumar Aditya

अगस्त 3, 2023
GridArt 20230803 130920148 scaled

हरियाणा के नूंह में सोमवार 31 जुलाई को भीषण हिंसा के मामले में अब खट्टर सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। हरियाणा पुलिस ने नूंह और गुरुग्राम के सोहना में हुई हिंसा के बाद अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए हिंसा प्रभावित इलाकों में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।

दंगाई करेंगे नुकसान की भरपाई- सीएम खट्टर 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार इस हिंसा के किसी भी दोषी नहीं बख्सेगी। इस दंगा को अंजाम देने वाली ही नुकसान की भरपाई करेंगे। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट की जांच के लिए भी कमिटी का गठन किया गया है। इसके साथ ही नूंह में 5 अगस्त तक इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही पलवल, फरीदाबाद, सोहना, मानेसर और पटौदी में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

अब तक हो चुकी है 6 लोगों की मौत 

वहीं इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनी मांगी और कहा कि आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की एक बटालियन भी नूंह में तैनात की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा में दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही तम लोग घायल  भी हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *