Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चीनी ‘कड़वा’ होने से पहले सरकार सतर्क, उठाया ये बड़ा कदम

BySumit ZaaDav

सितम्बर 23, 2023
GridArt 20230923 105742124

देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और शादी-व्याह समेत तमाम तरह से शुभ लग्न शुरू होने वाले हैं। नवरात्रि, दिवाली जैसे त्योहार सामने हैं। ऐसे में देश में चीनी के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने के लिए सरकार हरकत में आ गई है। दरअसल देश में त्योहारों के शुरू होने के साथ ही चीनी की कीमत बढ़ने लगी है।

सरकार ने टमाटर, प्याजा, दाल, चावल और गेहूं के बाद अब चीनी के बढ़ते काम को कंट्रोल में रखने के लिए स्टॉक लिमिट का नियम लागू कर दिया है। इसके तहत दुकानदार एक तय लिमिट से ज्यादा चीनी का स्टॉक नहीं रख सकेंगे। अगर दुकानदार स्टॉक लिमिट की तय सीमा से ज्यादा रखते हुए पाए तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

दरअसल त्योहारों के सीजन में सीजन में आटा, चीनी समेत अन्य चीजों की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में त्योहारी सीजन में महंगाई बढ़ने की आशंका बनी रहती है। लिहाजा केंद्र सरकार ने चीनी के दाम बेकाबू (Sugar Price Hike Control) होने से पहले ही एहतियातन ये कदम उठाएं है।

केंद्र सरकार ने स्टॉक लिमिट साथ-साथ बाजार में खुद भी चीनी भी बेचने का ऐलान किया है। इस सिलसिले में सरकार अगले महीने अक्टूबर में वह 13 लाख टन चीनी का कोटा जारी करने जा रही है। अनुमान है कि सरकार के इस कदम से दुर्गा पूजा और दिवाली समेत अन्य त्योहारों में चीनी की कीमत स्थिर रहे और मांग बढ़ने का इसके दाम पर कोई खास असर न पड़े।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *