छपरा के डोरीगंज में तैनात सरकारी ड्राइवर ने की खुदकुशी, प्रेम प्रसंग के चलते उठाया आत्मघाती कदम
बिहार के छपरा में पुलिस के एक ड्राइवर सिपाही ने आत्महत्या कर ली है. यह मामला सारण जिले के डोरीगंज थाना में हुई है. डोरिगंज थाना में प्रतिनियुक्त सरकारी ड्राइवर ने घर में आत्महत्या कर ली है. चालक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रोहतास के डेहरी इंद्रपुरी का रहने वाला था.
सरकारी ड्राइवर ने की आत्महत्या : चंदन थाना के पास ही किराए के मकान में रहता था. आत्महत्या की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आत्महत्या की जानकारी रविवार को हुई. घटना की जानकारी थानाध्यक्ष राहुल रंजन को उस वक्त हुई जब चंदन अपनी ड्यूटी पर थाना नहीं पहुंचा.
दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव : अधिकारी ने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा. बार-बार फोन नहीं उठाए जाने पर अधिकारी उसके आवास पर पहुंचे और आवाज लगाने लगे. चालक ने किसी तरह की अंदर से आवाज नहीं दी तो डोरीगंज थानाध्यक्ष राहुल रंजन को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बंद कमरे का वीडियो बनाते हुए दरवाजा तोड़ा. चालक चंदन फांसी के फंदे से लटका था.
एसपी भी मौके पर पहुंचे : थानाध्यक्ष ने इस घटनाक्रम की सूचना अपने वरीय अधिकारी को दी. जिसके बाद एसपी कुमार आशीष और सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है.
”कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. फिलहाल एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच घटना से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस भी गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही स्पष्ट कारणों की जानकारी हो जाएगा.”- कुमार आशीष, एसपी, सारण
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.