Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को मिलने वाला है दिवाली गिफ्ट, तैयारी में जुटी नीतीश सरकार

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 29, 2023
GridArt 20230914 113913174

बिहार के सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स को नीतीश सरकार दिवाली गिफ्ट देने जा रही है। बिहार सरकार का वित्त विभाग इसकी तैयारियों में जुट गया है। दिवाली के पहले राज्यकर्मियों एवं पेंशनधारकों के लिए 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता की घोषणा अगली कैबिनेट में हो सकती है।

बिहार सरकार के वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जिसे जल्द ही स्वीकृति के लिए कैबिनेट में भेज दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर सरकार अपनी मुहर लगा सकती है।

राज्य के सरकारी सेवकों और पेंशनर्स को फिलहाल 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। चार फिसदी बढ़ोतरी के बाद यह 46 फीसदी हो जाएगा। राज्य में लगभग 4.5 लाख सरकारी सेवक हैं जबकि पेंशनधारकों की संख्या करीब 6 लाख है। ऐसे में चार फिसदी डीए बढ़ने के साथ ही सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स की दिवाली और भी शानदार हो जाएगी।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *