भागलपुर: सुलतानगंज प्रखण्ड के महेशी पंचायत के कल्याणपुर मोतीचक दियरा में गंगा कटाव में विस्थापित हुए भुमिहिन परिवारों को बिहार सरकार के द्वारा तीस वर्ष पुर्व 70 भुमिहिन परिवारों को परचा व अंचल के द्वारा रशादी दिया गया है, लेकिन उस जमीन पर गाँव के दबंग विनोद पासवान के परिवारों के द्वारा जमीन पर अबैध कब्जा कर घर बना लिया गया है।
जबकि इस मामले को लेकर अंचल अधिकारी एंव अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आदेश देने भुमिहिन परिवारों को घर बनाकर बसाने की बात कहने पर उस जमीन पर भुमिहिन परिवार जाने पर गाँव के दबंग विनोद पासवान के परिवारों द्वारा लाठी डंडे से मारपीट कर भगा दिया गया है।
इस मामले की खबर अंचल अधिकारी को देने पर जमीन पर बहुत जल्द बसाने की बात कहने पर भी अबतक जमीन पर नहीं बसाया गया है, जो भुमिहिन परिवार किसी तरह गंगा किनारे रहने को मजबूर है और सावन ,भादों में गंगा उफान पर होने पर गंगा किनारे रह कर उपना जीवन यापन करते है।
इस मामले को लेकर आज शनिवार को सुलतानगंज थाना के जनता दरबार पहुंच कर विस्थापित परिवार ने हमारे जमीन पर बसाने की बात कह कर अंचल अधिकारी रवि कुमार एंव थानाध्यक्ष प्रिय रंजन से गुहार लगाया गया है।
वही थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि अंचल अधिकारी रवि कुमार से सोमवार को कार्यालय में मिलकर बात करे तो आप लोगो की समस्या का निदान कर लिया जाएगा|इस दौरान विस्थापित परिवार के लोगों एंव राजद युवा अध्यक्ष मो. ईजराईल ने क्या कहा देखे पुरी रिपोर्ट