टैक्स चोरी करने वाले सावधान हो जाए। यह खबर आपके लिए है क्योंकि बिहार सरकार की अब पैनी नजर आप पर ही है। टैक्स चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर नकेल कसने की कवायत शुरू हो गई है। सेल टैक्स के पदाधिकारियों ने कैमूर के मोहनियां में जर्दा कारोबारी के गोदाम में छापेमारी की।
कैमूर जिले के मोहनियां में स्थित जर्दा कारोबारी मेसर्स भुवनेश्वरी ट्रेडर्स के गोडाउन पर सेल टैक्स के पदाधिकारियों ने कर चोरी के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान टीम ने जांच के दौरान पाया गोदाम में 31 लाख रुपए का स्टॉक होना चाहिए लेकिन जर्दा कारोबारी के द्वारा 29 लाख का स्टॉक बेच दिया गया और उसका टैक्स सरकार को जमा भी नहीं किया। अब तक सिर्फ ₹2 लाख रुपए का ही स्टॉक मौजूद है। इसके बाद सीजर लिस्ट बनाते हुए गोदाम में रखे सभी सामान को सीज कर दिया गया है और सुनवाई की तारीख सुनिश्चित कर दी गई है।
राज्य कर आयुक्त भभुआ सतीश कुमार ने बताया कि सरकारी स्तर से जानकारी मिली थी कि मोहनियां स्थित मेसर्स भुवनेश्वरी ट्रेडर्स द्वारा टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा है। जिसे देखते हुए उनके गोडाउन का वेरिफिकेशन किया गया तो पाया गया कि कागजातों के मुताबिक 31 लाख रुपए का स्टॉक गोदाम में होना चाहिए लेकिन सिर्फ दो लाख रुपए का ही स्टॉक गोडाउन में मिला है। इनके द्वारा 29 लाख रुपए का स्टॉक बेच दिया गया है। जिसका टैक्स भी सरकार को नहीं दिया गया है। जिसको देखते हुए माल सीज कर लिया गया है। यह किसी भी प्रकार का बिक्री सामान का नहीं करेंगे और इनको सुनवाई की तिथि मुकर्रर कर दी गई है। उस तिथी पर यह जाकर अपना पक्ष विभाग को रखेंगे।