Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सरकारी शिक्षक ने दहेज के लिए रोक दी शादी, जब तक डेढ़ लाख नहीं मिलेगा हम शादी नहीं करेंगे

ByKumar Aditya

दिसम्बर 12, 2023 #Dowry, #Groom dowry, #I, #Indian marriage
GridArt 20231212 154326448 scaled

शादी का सीजन चल रहा है और इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज़ और फोटोज़ की भरमार हो गई है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शादी में लड़के ने दहेज के लिए जो डिमांड उसे सुनकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है ताकि लोग ऐसे मामले में न फंसे और दहेज न लेने के लिए जागरूक हों।

दहेज के लिए रोक दी शादी

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दूल्हा शादी के मंडप में शादी रोककर लड़की वालों से दहेज की बातें कर रहा है। वह बोल रहा है कि शादी से पहले दो लाख रुपए में बात हुई थी जिसमें से 50 हजार मिल चुके हैं लेकिन अभी डेढ़ लाख नहीं मिले हैं। जब तक वह डेढ़ लाख रुपए नहीं मिल जाते तब तक वह शादी नहीं करेगा। इस पर लड़की वाले दूल्हे से अनुरोध कर रहे हैं कि अभी शादी कर लीजिए आपको डेढ़ लाख रुपए मिल जाएंगे।

वायरल वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर  @apan_mithilanchal नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 60 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोग इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इसे डेढ़ लाख क्या कोई डेढ़ सौ रुपए भी न दे। दूसरे ने लिखा- तुम जैसे लोगों को लड़की मिल जा रही है वहीं काफी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading