बिहार के सरकारी शिक्षकों को नव वर्ष के मौके पर नहीं मिलेगी छुट्टी, अगले आदेश तक सभी अवकाश रद्द

bihar teacher

BPSC अर्थात लोक सेवा आयोग द्वारा द्वितीय चरण की शिक्षक परीक्षा को लेकर बारी-बारी से रिजल्ट जारी किया जा रहा है. इसी बीच बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक द्वारा नया आदेश सरकारी शिक्षकों के लिए जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि नहीं नियुक्त शिक्षकों को जल्द से जल्द स्कूल में जॉइनिंग होनी है इसलिए सभी सरकारी शिक्षकों की छुट्टी को अगले आदेश तक रद्द किया जाता है.

शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की 25 दिसंबर से अगले आदेश तक सभी छुट्टी रद्द कर दी गई है। दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग के लिए छुट्टी रद्द गई है।

शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 दिसंबर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापक के साथ बैठक कर काउंसिलिंग की तैयारी पूरी कर लें। दूसरे चरण के तहत एक लाख 22 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी द्वारा जारी किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर से जिलों में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का शिड्यूल जारी किया है। अभ्यर्थियों को जिस जिला में आवंटन मिला है, वहां से स्कूल भी आवंटित कर प्रधानाध्यापक के माध्यम से स्कूलों में ज्वाइनिंग जनवरी में कराने का लक्ष्य है।

 

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.