बिहार में भूमाफिया और बेनामी संपत्ति मालिकों पर बड़े एक्शन की तैयारी चल रही है। अब इनलोगों पर आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है जिनके पास बेनामी संपत्ति हैं और भूमाफिया है। अब इन्हें नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद संबंधितों को बताना होगा कि उन्होंने कहां और किस स्रोत से उक्त संपत्ति को प्राप्त किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
जानकारी के मुताबिक आयकर महानिदेशालय के खुफिया एवं आपराधिक जांच विभाग ने इसे लेकर एक डाटा तैयार किया है। इसमें दरभंगा सहित फारबिसगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और किशनगंज के अलावा झारखंड के कई शहरों का डाटा है। इसमें 5200 से अधिक लोगों के नाम शामिल हैं। अब इनलोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा जाएगा।
सूत्रों की मानें तो डाटा में दरभंगा उच्च स्तर पर है, यहां के भूमाफिया और बेनामी संपत्ति मालिकों की संख्या दूसरे शहरों की तुलना में अधिक है। जिले के निबंधन कार्यालय से सारी जानकारी हासिल करने के बाद डाटा तैयार किया है। भूमाफिया औने-पौने भाव में जमीन खरीद कर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इसे लेकर भूमि मालिक से डीड बनाकर रख लेते हैं, ताकि बेचने में सहूलियत हो सके।
दूसरी ओर विभाग की मिलीभगत से वाणिज्य भूमि को सामान्य बताकर निबंधन करा लिया जाता है। यहां तक की सर्किल दर से कम में भूमि की रजिस्ट्री करा दी जाती है। ऐसे लोग लाखों की कमाई तो करते हैं, लेकिन टैक्स नहीं देते। दूसरी ओर भूमि खरीदने वाले पत्नी, बच्चे, रिश्तेदार अथवा फेक नाम से रजिस्ट्री तो कराते हैं, लेकिन रिटर्न में इसका उल्लेख नहीं करते हैं।