Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री

ByLuv Kush

मार्च 26, 2025
IMG 2726

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नेहरू पथ स्थित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। मुख्यमंत्री का अभिनंदन गुलदस्ता, टोपी और साफा भेंटकर किया गया।

PunjabKesari

इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति और भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी।

PunjabKesari

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वरी हजारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, परिवहन मंत्री  शीला कुमारी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, विधान पार्षद रामवचन राय, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो० इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित

PunjabKesari

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *