Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के राज्यपाल को अब नहीं कहा जाएगा ’महामहिम’, राजभवन से जारी हुआ आदेश

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 12, 2023
GridArt 20231012 185649025

बिहार के राज्यपाल के लिए अब ‘महामहिम ‘ संबोधन का इस्तेमाल नहीं होगा. इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें लिखा गया है कि ‘महामहिम’ के स्थान पर राज्यपाल के लिए ‘माननीय’ संबोधन का इस्तेमाल करें।

प्रधान सचिव के द्वारा लिए गए पत्र में कहा गया ह कि अंग्रेजी में His Excellency की जगह Hon’ble संबोधन होगा. माननीय के साथ नाम से पहले श्री या श्रीमती का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा विशेष परिस्थितियों या राजनयिकों से मुलाकात में ही His Excellency का संबोधन होगा।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के लिए ‘महामहिम’ शब्द की जगह ‘माननीय राज्यपाल’ या ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का इस्तेमाल कि जाने का फैसला किया गया था. यूपी के तत्कालीन राज्यपाल राम नाइक ने ‘प्रोटोकाल’ की व्यवस्था में संशोधन करते हुए कहा था ‘राज्य के अंतर्गत होने वाले समारोहों में तथा राज्य के महानुभावों व राज्यपाल महोदय के बीच होने वाले परस्पर वार्तालाप में महामहिम या हिज एक्सीलेंसी शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

परंपरागत भारतीय शुभकामनाओं में नाम से पूर्व ‘श्री’ या ‘श्रीमती’ या ‘सुश्री’ शब्द का प्रयोग करने की बात कही थी. इसी के साथ ये भी कहा गया था कि शासकीय टिप्पणियों में भी ‘महामहिम’ के स्थान पर ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का प्रयोग किया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *