ED पर हुए हमले को लेकर राज्यपाल सख्त, TMC नेता के आतंकियों के साथ संबंधों की जांच के निर्देश

GridArt 20240107 132409685

पश्चिम बंगाल में पांच जनवरी को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शेख शाहजहां के समर्थकों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर हमला बोल दिया था। इसमें कई अधिकारियों को चोटें आई थीं, जबकि उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई थी।इस बीच शाहजहां के सीमापार जाने की खबर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत उसे गिरफ्तार करने और उसके आतंकवादियों के साथ संबंध होने की जांच करने का निर्देश दिया है।

शांति कक्ष में शिकायत मिलने पर निर्देश

इससे पहले, राज्यपाल बोस ने शुक्रवार को इस घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने हमले को खतरनाक, निंदनीय और एक भयानक घटना करार दिया था। अब राजभवन की ओर से शनिवार देर रात जारी बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने शांति कक्ष में शिकायत मिलने पर पुलिस प्रमुख को आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

बयान में कहा गया है, ‘राजभवन के शांति कक्ष में शिकायत मिली है कि शाहजहां शेख को कुछ राजनीतिक नेताओं ने पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से समर्थन दिया है। इसलिए राज्यपाल ने पुलिस अधिकारी को दोषी को तुरंत गिरफ्तार करने और अनुपालन की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। इसके अलावा, शेख के ठिकाने का पता लगाने और उचित कार्रवाई करने पर भी जोर दिया।’

राज्यपाल ने कहा है कि शेख के सीमा पार करने और आतंकवादियों के साथ संपर्क में होने का आरोप लगाने वाली शिकायत की तुरंत जांच की जा सकती है।

टीएमसी ने की आलोचना

राज्यपाल के शेख के आतंकवादियों के साथ संबंध होने के बयान पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को तीखी आलोचना की।टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि उनके बयान का आधार क्या है। संविधान के अनुसार, राज्यपाल राज्य सरकार के परामर्श से काम करता है। तो वह बिना किसी ठोस रिपोर्ट या सबूत के ऐसी टिप्पणी कैसे कर सकते हैं? वह यहां समानांतर सरकार चलाने के लिए नहीं आए हैं।’

घटना के बाद ये मामले हुए दर्ज

बता दें, पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच तृणमूल कांग्रेस नेता के परिवार और केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ये शिकायतें एक छापे से संबंधित थीं, जिसके दौरान ईडी अधिकारियों पर भीड़ ने हमला किया और उन्हें घायल कर दिया।

पुलिस ने कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में छापेमारी कर रहे ईडी अधिकारियों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला भी दर्ज किया। इन आरोपों में छेड़छाड़, जबरन प्रवेश और चोरी के आरोप शामिल थे।

ईडी ने शुक्रवार को बांग्लादेश सीमा से सटे उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में भीड़ द्वारा तीन ईडी अधिकारियों के घायल होने और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के बाद शाहजहां के देश से भागने की आशंका के चलते उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।
Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.