पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बधाई संदेश में कहा कि”ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिये तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है. मुख्यमंत्री ने इस त्योहार को आपसी भाईचारा एवं सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने से आनंद और बढ़ जाता है।
वहीं, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि”त्याग और बलिदान का प्रतीक यह पर्व हमें आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा के साथ रहने एवं लोगों की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देता है. मेरा विश्वास है कि यह त्यौहार सभी राज्य वासियों के लिए शांति और खुशियों का संदेश लेकर आएगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता सुदृढ हो ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं।
बता दें कि आज ईद उल अजहा है. आज पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की गई. हजारों की संख्या में पहुंचे मुस्लमि भाइयों ने नमाज पढ़ी फिर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।