पटना: बेंगलुरु में विपक्ष और दिल्ली में NDA की बैठक को लेकर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. 17 और 18 जुलाई को विपक्षी एकता की बेंगलुरु में हो रही बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की पूरी तैयारी है. वहीं एनडीए की बैठक को निरर्थक करार दिया।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि ”2024-2025 की पूरी तैयारी है. बैठक की शुरूआत बिहार की मिट्टी से हुई है, इसका मतलब ये है कि महागठबंधन की बैठक सफल रहेगी. एनडीए के बैठक बुलाने से कुछ नहीं होता है.”
आगे उन्होंने कहा कि देश की जनता ने देख लिया है कि किस तरह से इन लोगों ने धोखधड़ी करने का काम किया है. एनडीए के बैठक से कुछ नहीं होता है।