दानापुर में मुंबई की तर्ज पर गणपति पूजा का भव्य आगाज, लालू यादव ने किया उद्घाटन, भारी भीड़ देख जल्दी लौटे

GridArt 20240908 094444116

राजधानी पटना से सटे दानापुर में मंत्रोच्चारण के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा शनिवार को शाम में किया गया. दर्शन के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने फीटा काट कर गणपति उत्सव का शुभांरभ किया. भीड़ को देखते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव तुरंत वापस लौट गये. पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ः पूरा इलाका गणपति बप्पा मोरया के गीत से गुजांयमान हो उठा. नगर के पेठिया बाजार हड़िया बाजार काली स्थान में राइजिंग क्लब व्यापार संघ द्वारा महाराष्ट्र की तर्ज पर दस दिवसीय गणोत्शोत्सव आयोजित किया गया. भव्य पंडाल निर्माण कर भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी है. भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ भगवान ऋद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ के साथ भगवान शंकर-पार्वती, शंकर भगवान के जटा से गंगा मईया प्रकट होते व राधा-कृष्णा के दर्शन श्रद्धालु ने किया।

“गौरी गणेश जी की पूजा-अर्चना की गयी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना की और मृर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई और भगवान गणेश जी को मोदक से भोग लगाया गया. विशेष आरती के बाद भगवान गणपति की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया.”- आचार्य गोपाल कुमार मिश्र

ये रहे मौजूदः गणेशोत्सव के आयोजक ओम प्रकाश यादव उर्फ चिन्ना लाल ने बताया कि 1990 से पेठिया बाजार काली स्थान में 10 दिवसीय गणेशोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जाता है. सचिव रंजन कुमार यादव ने बताया कि भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. मौके पर विधायक रीत लाल यादव, राजद महासचिव केडी यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश यादव, पूर्व प्रमुख सुनील राय, प्रमुख वंदना राय, पप्पू यादव, सत्यानंद सिंह यादव, पूर्व पार्षद राज कुमार यादव उर्फ राजू यादव मौजूद रहे।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.