गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर यशस्वी भव: परिवार की ओर से पटना के युवा आवास में एक भव्य गुरु पूर्णिमा समारोह* का आयोजन किया गया। इस आयोजन की शुरुआत मंत्रोच्चारण और सामुहिक सुंदर कांड के पाठ के साथ की गई। राजधानी के सैकड़ों लोगों ने एक साथ मिलकर सुंदर कांड का पाठ किया। सुंदर कांड की सामुहिक संगीतमय प्रस्तुति ने माहौल को भक्ति मय बना दिया।
गुरू पूजा का भी आयोजन
सुंदरकांड के पाठ के बाद गुरु पूजन का आयोजन हुआ। गुरू पूजा के बाद दीक्षित शिष्यों ने गुरू डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी से आशीष ग्रहण किया।
इस मौके पर डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने आज के दौर में गुरू शिष्य परंपरा की महत्ता बतायी।
उन्होंने कहा कि गुरु वह होता है जो आपके जीवन के अच्छे पदों में मार्गदर्शन तो करें हीं जीवन के अंधकारमय समय में भी साथ रह उसे रौशन कर सके।
समारोह में अध्यात्मिक गुरु और प्रख्यात ज्योतिष डॉ श्रीपति त्रिपाठी जी के जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म की लांचिंग भी की गई।
भक्ति गीतों ने बांधा समां
इस मौके पर संगीतकारों द्वारा ने एक से एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति की।
इनकी रही महजूदगी
इस मौके पर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया।