भागलपुर, सुल्तानगंज:राजद के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी के नेतृत्व में सुल्तानगंज के कृष्णानंद स्टेडियम में पासी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, धौरैया के पूर्व विधायक भूदेव चौधरी एवं अखिल भारतीय पासी समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन राजद की महिला उपाध्यक्ष डॉ. नैनिका और राजद नेता राजू यादव ने किया। आयोजन की शुरुआत मुख्य अतिथियों को अजगैबीनाथ मंदिर का मेमोंटो, अंग वस्त्र, फूल माला एवं बुके देकर स्वागत करते हुए की गई। यह सम्मान राजद नेता रामचन्द्र चौधरी और उनकी धर्मपत्नी दया देवी द्वारा प्रदान किया गया।
इस मौके पर रामचन्द्र चौधरी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पासी समाज का पारंपरिक व्यवसाय बंद कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंक कर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनाएंगे।”
मुख्य अतिथि उदय नारायण चौधरी और भूदेव चौधरी ने भी राज्य सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि “शराबबंदी के बावजूद बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है और शराब माफिया घर-घर शराब पहुँचा रहे हैं। लेकिन निशाने पर गरीब पासी समाज को लिया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक बड़ा पासी महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें तेजस्वी यादव स्वयं मौजूद रहेंगे।
राजद नेताओं ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने वादे के अनुसार अब तक 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया है, जबकि केंद्र सरकार ने केवल ठगने का काम किया है।
इस कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मो. मेराज, शिशिर कुमार, मंजीत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।