बिहार के भागलपुर में रामनवमी से पहले हिंदू नववर्ष के अवसर पर भव्य पराक्रमी श्री राम की 100 फिट लंबी और 60 फिट चौड़ी पोर्ट्रेट देखने को मिलेगी। इसके साथ ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।30 और 31 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन होना है। लाजपत पार्क मैदान में 10 हजार वर्गफुट में भगवान श्री राम की पराक्रमी तस्वीर को जमीन पर उकेड़ी जा रही है।
लाजपत पार्क मैदान में शुक्रवार को भाजपा नेता डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में रामनवमी महोत्सव का भूमि पूजन विधिवत रूप से किया गया। 30 एवं 31 मार्च को भव्य रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। डॉ. अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि 30 मार्च को शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। मौके पर अभय घोष सोनू, कमल जायसवाल, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।