मोतिहारी में लव-कुश रथ यात्रा का भव्य स्वागत, लोगों ने की पुष्पवर्षा
बिहार के मोतिहारी में लव-कुश रथके पहुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया. शुक्रवार की देर शाम पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से सुगौली होते हुए रथ मोतिहारी पहुंचा है. अवधेश चौक स्थित कोल्हुअरवा में बीजेपी के जिला मंत्री विनोद कुशवाहा के निवास स्थान के निकट पहुंचे लव कुश रथ के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित हुए।
रथ पर हुई पुष्पवर्षा
रथ के मोतिहारी पहुंचने पर लोगों ने उस पर पुष्पवर्षा की और रथ के साथ चल रहे लोगों को फुलों की माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से इलाका गुंज गया. मोतिहारी के बाद लव कुश यात्रा सीतामढ़ी के पुनौरा के लिए निकल पड़ी है. लव कुश यात्रा में पटना से चले नरेश महतो ने बताया कि विगत 2 जनवरी को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पटना में भगवा ध्वज दिखाकर लव कुश रथ यात्रा को रवाना किया था।
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे पीएम
लव कुश रथ राज्य के सभी जिला में भ्रमण करते हुए आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगा. इस रथ यात्रा का उद्देश्य है कि लव कुश भगवान राम के पुत्र हैं, इसलिए राज्य का लव कुश समाज भगवान राम को अपना पूर्वज मानता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के मंदिर के आगामी 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. जिस दिन अयोध्या आने के लिए सभी सनातनी का आह्वाहन किया जा रहा है।
सभी जिलों से गुजरेगा लव कुश रथ
बता दें कि अयोध्या नहीं जाने वाले 22 जनवरी को अपने घर में श्रीराम ज्योति जलाएंगे. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बीते 2 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में भगवा झंडा दिखाकर लव कुश रथ यात्रा को रवाना किया था. रथ राज्य के सभी जिला से होकर गुजरेगा और वहां के तीर्थस्थल पर जाएगा. यह रथ पूरे प्रदेश में घूमने के बाद आगामी 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.