पटना में हुआ वंदे भारत का भव्य स्वागत, पंडित जी ने पड़े वेद मंत्र, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग

GridArt 20230629 122329274

उल्लास-उमंग के बीच रांची से पटना पहुंची वंदे भारत, आरामदायक सफर के बीच नई सुविधाओं को लेकर यात्रियों में खुशी, बैंड-बाजा और वंदे मातरम की हर ठहराव पर रही गूंज :

उल्लास, उमंग और कौतूहल। वंदे भारत के रांची से पटना पहुंचने में ट्रेन के भीतर से लेकर स्टेशनों तक का यही नजारा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन दो मिनट के भीतर 130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल पड़ी। ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर रांची स्टेशन पर झारखंड के राज्यपाल सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैंड बाजा और झारखंड के लोकनृत्यों से पूरे रेल परिसर का नजारा भव्य बना रहा। रांची के प्लेटफॉर्म संख्या एक से राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाई और खुद भी ट्रेन के एग्जीक्यूटिव कोच में सवार हुए। उद्घाटन के दिन ट्रेन को झारखंड के कई स्टेशनों पर ठहराव दिया गया था। ट्रेन में पूर्व मध्य रेल के जीएम अनुपम शर्मा व जनसंपर्क विभाग के अफसर भी सवार थे। रांची से खुलने के बाद बारिश के बीच पर्वतीय क्षेत्र से होकर गुजर रही ट्रेन के भीतर बैठे यात्रियों में नजारे को लेकर कौतूहल था। इस दौरान सेल्फी और वीडियो के जरिए ट्रेन में मौजूद लोग भव्य नजारे को कैद करने में लगे थे। इसमें मेट्रो की तरह अगले स्टेशन को डिस्प्ले पर दिखाया जा रहा था। डिस्प्ले पर ट्रेन की स्पीड जानने का कौतूहल यात्रियों में दिखा।

सीट पर बैठे-बैठे पता चलेगा वॉशरूम खाली है या नहीं

ट्रेन में हर सीट के ऊपर विमानों जैसी रीडिंग लाइटें लगी हैं। अगर कोई शौचालय में है तो यह रेड लाइट दिखेगी। खाली रहने पर हरी बत्तियां जलेंगी। बोगी में सीट पर बैठे यात्री यह देख लेंगे। शौचालय में भी लग्जरी होटलों जैसी सुविधाएं हैं। ट्रेन में वाई-फाई से लोग मनोरंजन कर सकेंगे। ट्रेन की गति, अगले स्टेशन से दूरी आदि यात्री मोबाइल में भी देख सकेंगे। मेट्रो की तरह इसके दरवाजे भी ऑटोमेटिक हैं।

पटना से गया के बीच अधिकतम स्पीड 110 रही

रांची से गया के बीच अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटे जबकि गया से पटना के बीच 110 किमी प्रति घंटे की रही। ट्रेन मंगलवार को रांची से 11 बजे खुली और पटना 5.50 बजे पहुंची। ट्रेन में स्कूली बच्चे भी सवार थे। यात्रा से रोमांचित बच्चों ने बताया कि वे रातभर जागते रहे ताकि सुबह में ट्रेन छूट न जाए। बच्चों ने बताया कि पहली बार हवाई जहाज जैसी सुविधा ट्रेन में देखने को मिली।

रांची से आने में नाश्ता और खाना दोनों मिला

ट्रेन में पटना से रांची जाने के क्रम में यात्रियों के लिए चाय और नाश्ते का प्रबंध रहेगा, जबकि रांची से पटना आने के क्रम में ट्रेन में खाने की भी सुविधा रहेगी। खाने में वेज और नॉन वेज का विकल्प मिलेगा।

पटना में हुआ भव्य स्वागत

पटना जंक्शन के दस नम्बर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचने के बाद भव्य स्वागत हुआ। करबिगहिया छोर पर दस नंबर प्लेटफॉर्म पर भव्य मंच बनाया गया था। राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन और दीघा विधायक संजीव चौरसिया व अन्य कई गणमान्य मौजूद रहे। पटना में ट्रेन के आने के बाद बैंडबाजा से स्वागत हुआ। दस नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को देखने के लिए भारी भीड़ रही।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.