यूट्यूब देखकर पोती ने रची हत्या की साजिश, पहले मां-बाप के खाने में दी नशे की दवा, फिर दादा को मार डाला

IMG 9712

बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने 68 वर्षीय बुजुर्ग हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बुजुर्ग की पोती (16 वर्ष) और उसके प्रेमी (17 वर्ष) ने यूट्यूब देखकर हत्या की साजिश रची थी. दोनों ने पहले अपने माता पिता के खाने में नशे की दवा मिला दी और उसके बाद दादा को चाकू से गोदकर मार डाला.

बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या : दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार सुबह एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट इलाके में 68 वर्षीय बुजुर्ग कौशल कुमार गुप्ता की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी. मृतक अपने कमरे में अकेले सो रहे थे, जबकि बगल के कमरे में उनका बेटा, बहू और पोती मौजूद थे. सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि बुजुर्ग का शव कमरे में बेड के नीचे पड़ा हुआ था.

मुजफ्फरपुर में प्रेमी-प्रेमिका का खूनी खेल : इस बीच मृतक के बेटे सुमन ने बताया कि ”कमरे से तीन मोबाइल गायब थे, लेकिन पैसा सुरक्षित था.”परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया, लेकिन पुलिस की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वह हैरान करने वाले हैं.

पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो खुला राज :इस बीच पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला वारदात की पूरी कहानी सामने थी. पुलिस लड़के से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद लड़की भी पुलिस पूछताछ में टूट गई और सारी कहानी उसने पुलिस के सामने रख दी.

दादा पर बैडटच करने का आरोप : पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुआ बताया कि बुजुर्ग कौशल कुमार गुप्ता की हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि उनकी नाबालिग सगी पोती है. पुलिस से पूछताछ में नाबालिग पोती ने बताया कि वो अपने दादा के गुस्से से परेशान रहती थी. पोती ने अपने दादा पर बैडटच का भी आरोप लगाया.

यूट्यूब देखकर दादा को उतारा मौत के घाट : इसके बाद पोती ने अपने क्लासमेट और प्रेमी के साथ मिलकर एक खौफनाक प्लान बनाया. दोनों ने यूट्यूब पर देखकर वृद्ध की हत्या की साजिश रची. ताकि उसके फिंगरप्रिंट पुलिस के हाथ नहीं लग सके. उसके बाद मंगलवार की रात चाकू और रॉड से हमला कर वृद्ध की हत्या कर दी.

क्या बोलीं डीएसपी?: घटना के 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए नगर डीएसपी 1 सीमा देवी ने बताया कि वृद्ध व्यक्ति की हत्या की सूचना मंगलवार की सुबह में मिली थी. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामलें की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि मृतक कौशल किशोर गुप्ता की रोक-टोक से सगी पोती नाराज चल रही थी, फिर उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

“मृतक बुजुर्ग की पोती और उस दोस्त ने पहले घर के अन्य सदस्य को नशे की दवा खाने में मिला दिया, उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने पोती के प्रेमी और उसके दोस्त को कुढ़नी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल चाकू, हथौड़ी और अन्य सामान को भी जब्त कर लिया है. घटना में शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं.” सीमा देवी, डीएसपी नगर 1, मुजफ्फरपुर

Recent Posts