Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नशे के लिए हैवान बना पोता, सनकी ने पहले दादी को मौत के घाट उतारा

ByLuv Kush

अक्टूबर 18, 2024
IMG 5658 jpeg

मोतिहारी में एक कलयुगी पोते ने अपने ही दादी और दादा को तलवार से काट डाला। आरोपी पोते को नशे की ऐसी लत लगी थी कि उसके लिए वह किसी की भी जान लेने पर उतारू हो जाता था। नशे के लिए आरोपी ने पहले अपनी दादी को मौत के घाट उतारा फिर दादा पर हमला बोल दिया हालांकि दादा ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि कल्याणपुर के बरहरवा महानंद पंचायत के वार्ड 8 के रहने वाला प्रिंस कुमार उर्फ झुन्नु नशा के लिए पूरे दिन इतना पागल रहता था कि उसके दादा ने तांत्रिक से उसकी इलाज कराया लेकिन झुंनू नशा छोड़ने को तैयार नहीं था। झुन्नु ने अपनी दादी की तलवार से गर्दन काटकर घर के बाहर ही हत्या कर दी वहीं अपने दादा को भी तलवार से वार किया लेकिन दादा किसी तरह बचकर घर में छुपकर अपनी जान बचाई।

गांव के लोगों ने प्रिंस उर्फ झुन्नु को किसी तरह से घर में बंद कर दिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी झुन्नु के खून से सने कपड़े और खून लगे तलवार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। मौके पर पहुंची FSL  की टीम जांच कर रही है।

गांव के लोगो ने बताया कि झुन्नु अपने पिता और मां के साथ नेपाल में रहता था। पिछले दिनों ही वह अपने गांव दादा के पास आया था। वह नशा के लिए इतना पागल रहता था कि लाख मनाने में वह नहीं माना और इलाज के बावजूद उसमें कोई सुधार नहीं हुआ। सनकी पोते ने अपनी दादी की हत्या कर दी वहीं दादी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सनकी पोते की इस काली करतूत से पूरे गांव के लोग दहशत में है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading