ED के दफ्तर में कल पोते रोहित की पेशी, समर्थन में उतरे शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार के कल 24 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेशी के समय पवार गुट ED के बाहर शक्ति प्रदर्शन करेगा। सूत्रों के मुताबिक रोहित पवार के समर्थन में शरद पवार उतर गए हैं। रोहित पवार कल जब तक ईडी ऑफिस में रहेंगे तब तक शरद पवार ईडी ऑफिस के पास स्थित पार्टी दफ्तर में मौजूद रहेंगे।
ED ऑफिस छोड़ने जाएंगी सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले खुद रोहित पवार को कल ED ऑफिस छोड़ने जाएंगी। उनके साथ जितेंद्र अव्हाड भी मौजूद रहेंगे। कल रोहित पवार के समर्थन में बड़ी संख्या में एनसीपी के कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया गया है।
रोहित पवार ने ED से की थी ये अपील
इससे पहले रोहित पवार ने शुक्रवार को ईडी से अनुरोध किया था कि उन्हें 24 जनवरी को नहीं, बल्कि 22 या 23 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया जाए। ईडी ने कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) घोटाला मामले में धन शोधन जांच के तहत राकांपा प्रमुख शरद पवार के पोते और कर्जत-जामखेड से विधायक 38 वर्षीय रोहित पवार को 24 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक धन शोधन मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की अगस्त 2019 की प्राथमिकी पर आधारित है।
ईडी ने 5 जनवरी को बारामती, पुणे, औरंगाबाद और कुछ अन्य स्थानों पर रोहित पवार के स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो और कुछ संबंधित संस्थाओं के परिसरों पर छापेमारी की थी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.