बिहार में वर्दी पहनकर गाड़ी चलाने के शौकीन युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। सूबे के अंदर जल्द ही बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4 हजार से अधिक पदों पर बहाली होने वाली है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने बहाली से संबंधित प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
बिहार पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में चालक सिपाही के 4361 पदों पर बहाली का प्रस्ताव है। गृह विभाग की ओर से इसकी अधियाचना जल्द केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) को भेजे जाने की संभावना है। फिलहाल बिहार में चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं को अवसर दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें छोटे-बड़े वाहन चलाना आना चाहिए। तभी वह इस परीक्षा के लिए योग्य मान जाते हैं।
मालूम हो कि, इसके लिए लिखित के बाद वाहन चलाने का टेस्ट होती है यानी चालक सिपाही की बहाली दो चरणों में होती है। आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों को पहले सिपाही की तरह ही लिखित परीक्षा से गुजरना होता है। लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को वाहन चलाने का टेस्ट देना पड़ता है। इसके बाद अंतिम मेधा सूची के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन होता है।
इधर, बिहार सरकार के अधीन नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। चालक सिपाही में भी यह लागू होगा। ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी चालक सिपाही बनने का अवसर मिलेगा। ऐसे में युवाओं के लिए अच्छी खबर है।