किसान जनसभा के मंच से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में भागलपुर में बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। कहा कि 2400 करोड़ से भागलपुर में थर्मल पावर प्रोजेक्ट बनने जा रहा है। जिस तरह नालंदा केन्द्रीय विवि बनाकर स्थापित किया गया उसी तरह विक्रमशिला का इतिहास भी स्थापित होगा। केन्द्रीय विवि बनेगा। इसके अलावा एक्सप्रेस-वे, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का भी बजट में निर्णय लिया गया है।
पीएम की सभा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री के आगमन पर कृष्णा कलायन कला केंद्र, सांस्कृतिक मंच की प्रभारी सह भाजपा नेत्री श्वेता सुमन के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य गायक श्वेता के अलावा राजीव सिंह, मनीष चौधरी, दिलजीत कुमार थे।
पदयात्रा निकाल सभास्थल पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
सभा से पहले भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में छह मंडलों के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने चंद्रशेखर आजाद चौक से हवाई अड्डा मैदान तक पदयात्रा निकाली।
भाजपा जिला इकाई ने पीएम की सभा में सहयोग करने वाले तमाम नागरिकों का आभार प्रकट किया है। जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि एनडीए के सभी दलों की इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी रही। कहा कि जिला इकाई पिछले एक महीने से सभा की तैयारी में जुटा थी जो सफलतीभूत हुआ।
किसान जनसभा की सफलता पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने कहा कि पीएम ने शुरुआत अंगिका में की। इससे अंगप्रदेश का मान बढ़ा है। कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने विक्रमशिला यूनिवर्सिटी, फोरलेन पुल, गंगा पुल सहित कई परियोजना को तेजी से पूरा कराने की बात कही।