‘अश्विनी चौबे अंकल को प्रणाम, बेटी को जिताइये’, लालू की लाडली ने BJP नेता से मांगा आशीर्वाद

GridArt 20240409 120250113

बक्सर सीट से टिकट नहीं मिलने के बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बीजेपी से नाराज हैं. हालांकि उन्होंने एक दिन पहले ही नाराजगी की खबरों को गलत बताया था लेकिन अब अगले ही दिन लालू परिवार से उनको साथ आने का ऑफर मिला है. सारण से आरजेडी कैंडिडेट रोहिणी आचार्य ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको (अश्विनी चौबे) को हमारे साथ आ जाना चाहिए।

रोहिणी की अश्विनी चौबे से अपील: सारण के लिए चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि अश्विनी चौबे नाराज हैं, कुछ कहना चाहेंगी? इस सवाल पर रोहिणी ने कहा कि मैं तो उनसे यही अपील करूंगी कि मुझे आशीर्वाद दीजिए और मेरे लिए प्रचार करिये।

“अश्विनी चौबे अंकल को हम प्रणाम करते हैं. उनसे आशीर्वाद मांगते हैं कि बेटी को जिताइये. आइये मेरे प्रचार में और लग जाइये.”- रोहिणी आचार्य, आरजेडी कैंडिडेट, सारण

नीतीश पर भड़कीं रोहिणी: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार करते हुए रोहिणी ने कहा कि सीएम शायद भूल गए हैं कि उनके ही राज में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को पनाह दिया जा रहा है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह पर वह क्यों नहीं बोलते हैं।

सारण से जीत का दावा: इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि इस बार सारण की जनता उनको अपना आशीर्वाद जरूर देगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ताकत पर चुनाव लड़ती है और हम जनता के प्रेम से चुनाव लड़ते हैं. ईडी-सीबीआई के साथ मिलकर बीजेपी चुनावी मैदान में जाती है लेकिन फिर भी सारण में हम जीतेंगे. बताएं कि सारण में उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी से है।

क्या बीजेपी से नाराज हैं अश्विनी चौबे?: दरअसल, इस बार बक्सर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया है. जिस वजह से माना रहा है कि वह नाराज हैं. टिकट कटने के कई दिनों बाद जब पहली बार वह दिल्ली से पटना पहुंचे तो कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्यों मेरा टिकट काटा गया है. मैं फकीर हूं और फकीर को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. जब तक हूं, भारतीय जनता पार्टी की सेवा करता रहूंगा. मेरे लिए मेरी पार्टी मां के समान है।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts