मुजफ्फरपुर में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

29 07 2023 murder in muzaffarpur 23485731 132744278

मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर प्रशासन चाहे जितने भी दावे कर ले। लेकिन हकीकत तो कुछ और ही बयां कर रही है। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों द्वारा लगातार गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। बावजूद इसके प्रशासन स्थित मुख्य दर्शक बनकर बैठी हुई है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सहवाजपुर की है। जहाँ अपराधियो ने किराना दुकानदार भोला ठाकुर की गोली मारकर की ह्त्या कर दी है।

आपको बताते चले कि बीते 28 जुलाई की रात को मृतक भोला ठाकुर के बड़े बेटे को अपराधियों ने तक़रीबन आधा दर्जन गोली मारी थी। जिसमे इलाज़ के दौरान उनके पुत्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद पिता भोला ठाकुर के बयान पर अहियापुर थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ़ बेटे की मौत की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

जिसके बाद एक बार फिर आज पुत्र के हत्या के महज 4 महिने बाद पिता भोला ठाकुर की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.