Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मोतिहारी के 2 बड़े बिजनेसमैन के यहां GST की रेड, टैक्स चोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई

ByLuv Kush

फरवरी 2, 2025
IMG 0406

पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में टैक्स चोरी लेकर GST की रेड हुई है। वाणिज्य कर विभाग राज्य-कर अपर आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के आदेश पर मोतिहारी के दो बड़े व्यवसायी के यहां छापेमारी की गयी है।

मोतिहारी के बड़े व्यवसायी राम भवन राम यमुना प्रसाद होटल रिसौर्ट एवं रेस्टुरेन्ट तथा बालाजी हुडई ऑटोमाबाईल्स प्रा०लि०, मोतिहारी के ईकाई, रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में वाणिज्य कर विभाग के कर चोरी से संबंधित बड़ी कार्रवाई की जा रही है। सभी जगहों में कुल 09 टीम द्वारा कार्रवाई चल रही है।

बताया जा रहा है कि उक्त दोनों प्रतिष्ठानों में प्रथमदृष्टया करोड़ो रूपये की बिक्री को छुपाया गया है। छापेमारी दल द्वारा कागजातों की छानबीन अभी भी जारी है। दोनों व्यवसायी सिर्फ आई०टी०सी० से कर का भुगतान कर रहे है। कैश में भुगतान नगण्य है। राज्य कर संयुक्त आयुक्त, मोतिहारी ने बताया कि छापेमारी के बाद  जी०एस०टी० अधिनियम के अर्न्तगत सक्षम प्राधिकार द्वारा कर, ब्याज एवं पेनाल्टी की राशि उक्त दोनों व्यवसायियों पर अधिरोपित किया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *