HMP वायरस से दहशत में गुजरात, अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा पॉजिटिव; आ गई एडवाइजरी

04b7ca27 157a 41d4 b307 be79089dcec1 1

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस यानी HMPV ने दस्तक दे दी है। इसके तीन मामले सामने आ चुके हैं। दो मामले कर्नाटक में मिले हैं, तीसरा केस गुजरात के अहमदाबाद में सामने आया है। अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती दो महीने के एक बच्चे के HMPV से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद गुजरात सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है। गुजरात सरकार द्वारा इस मामले में एडवाइजरी जारी की गई है।

सरकार ने जारी की एडवाइजरी

देश और दुनिया भर में स्थिति को बिगड़ता देख अब गुजरात सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से HMPV को लेकर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

HMPV से बचने के लिए क्या करें?

  1. छींकते या खांसते समय रुमाल का इस्तेमाल करें।
  2. नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं। अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग शुरू कर दें।
  3. जो भी खांसी और सर्दी से प्रभावित है वे सार्वजनिक जगहों से दूर रहें।
  4. खूब पानी पिएं और पौष्टिक आहार लें। रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए पर्याप्त नींद लें।
  5. इन दिनों दूसरों से हाथ मिलाना बंद करें। एक ही टिश्यू पेपर या रुमाल प्रयोग का बार-बार न करें।
  6. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर बिल्कुल भी न थूंके।
  7. किसी तरह का संक्रमण नजर आए तो खुद से दवा शुरू न करें और डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री?

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल आज वडोदरा एसएसजी अस्पताल के दौरे पर आये थे। उन्होंने बताया कि जिस बच्चे में पॉजिटिव आए है वह राजस्थान के डूंगरपुर से इलाज के लिए अहमदाबाद में आया था। उन्होंने कहा कि लोगों को इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। मंत्री ने कहा, इस वायरस को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। अभी स्थिति कोविड जितनी नहीं है लेकिन गंभीर से गंभीर स्थिति में भी राज्य सरकार पूरी तरह से काम करने के लिए तैयार है। गुजरात के पास पूरी मात्रा में अस्पताल भी है और उन अस्पताल में बैड भी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की इस मामले को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित है और लोगों को ज्यादा से ज्यादा SOP का पालन करना चाहिए।

राजस्थान के बच्चे का गुजरात में चल रहा इलाज

बता दें कि राजस्थान के डूंगरपुर के रहने वाले बच्चे को श्वसन संक्रमण के लक्षणों की वजह से 24 दिसंबर को चांदखेड़ा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अहमदाबाद नगर निगम के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाविन सोलंकी ने बताया कि जांच के बाद उसे एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया। सोलंकी ने कहा, ‘‘मरीज के एचएमपीवी से संक्रमित होने की पुष्टि 26 दिसंबर को हो गई थी, लेकिन हमें इसकी आज जानकारी मिली क्योंकि निजी अस्पताल ने हमें इसकी सूचना देर से दी।’’ अधिकारी ने बताया कि मरीज को पृथकवास में रखा गया है। इससे पहले बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया था और अब उसकी हालत स्थिर है।