IPL 2025 की नीलामी से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है गुजरात टाइटंस, सामने आए नाम
आईपीएल 2025 से पहले इस बार मेगा नीलामी होगी, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी इधर से उधर होंगे। हालांकि अभी इस नीलामी में वक्त है लेकिन फिर भी फ्रेंचाइजियों की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़े रखने और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से रिलीज करने की तैयारी में जुटी हुई हैं। इस बीच हम आपको गुजरात टाइटंस के उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी इस मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।
1. डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती है। गुजरात टाइटंस ने 2022 की नीलामी में डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम के साथ जोड़ा था। डेविड मिलर ने आईपीएल 2024 में टीम के लिए 9 मैचों में 151 की स्ट्राइक रेट के साथ 210 रन बनाए थे। हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद टीम इस स्टार खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर सकती है, क्योंकि टीम के पास मेगा नीलामी में ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प नहीं होगा।
Delhi capitals destroying Gujrat Titans !
David Miller back to stadium 🏟️ #GTvsDC pic.twitter.com/KDhJvmvvtK— yogendra kumar (@Yogendrakr7) April 17, 2024
2. केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के सफल कप्तानों में से एक केन विलियमसन को भी गुजरात टाइटंस इस मेगा ऑक्शन से पहले टीम से रिलीज कर सकती है। टीम ने केन विलियमसन को 2023 की नीलामी में 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। विलियमसन ने हालांकि टीम के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। विलियमसन ने 2 मैच ही खेले और 13.5 की औसत से कुल 27 रन बनाए। ऐसे में माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी को टीम इस बार रिलीज कर सकती है।
3. रिद्धिमान साहा
भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को भी गुजरात टाइटंस इस बार रिलीज कर सकती है। रिद्धिमान साहा को भी टीम ने 2022 के ऑक्शन में 1.9 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इतनी महंगी रकम में टीम के साथ जुड़ने के बावजूद रिद्धिमान साहा का प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा, जितना टीम उनसे कर रही थी। रिद्धिमान साहा ने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले और 15.11 की औसत से कुल 136 रन ही बना सके। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम उन्हें भी मेगा ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
4. नूर अहमद
अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज नूर अहमद को टीम मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। इस स्टार गेंदबाज को टीम ने अपने साथ 2022 की नीलामी में 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। नूर अहमद ने आईपीएल 2024 में 10 मैच खेले और 8.33 की इकॉनमी से महज 8 विकेट ही हासिल किए। टीम के पास मेगा ऑक्शन से पहले ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका नहीं होगा, इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नूर अहमद को भी टीम ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।
Young Noor Ahmad roped by Gujrat#IPL2022 pic.twitter.com/x33wTEO1rH
— Cricfrenzy.com (@Cricfrenzylive) February 13, 2022
5. शाहरुख खान
तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने पिछले साल की नीलामी में 7.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि शाहरुख खान पूरे संस्करण में अपनी छाप नहीं छोड़ सके और 7 मैचों में 18.14 की औसत से महज 127 रन ही बना सके। ऐसे में चर्चा है कि इस स्टार ऑलराउंडर को भी टीम मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.